Mon. Dec 23rd, 2024
    भारत दक्षिण अफ्रीका

    वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी दौरे में अगर कुछ निखर कर सामने आया है तो वह है भारतीय गेंदबाज़ी। भारतीय गेंदबाज़ों ने वांडरर्स में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए प्रतिद्वंदी टीम को 194 के कुल स्कोर पर पविलियन वापस भेज दिया।

    जस्प्रीत बुमराह की अगुवाई में खेलने उतरे भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ कर रख दी। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही एल्गर के रूप में अफ्रीका ने अपना दूसरा विकेट खो दिया। बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए, वहीं तीसरे टेस्ट में वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट झटके। मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

    एक तरफ जहां हाशिम अमला ने छोर संभाले रखा, दूसरी तरफ उन्हें साथ दिया रबाडा ने जिन्होंने 30 रन बनाए।मगर भारतीय आक्रमण के आगे जल्द ही दक्षिण अफ्रीका ने घुटने टेक दिए और मात्र सात रन की बढ़त बना के ऑल आउट हो गई।

    भारत की तरफ से दूसरी पारी में पार्थिव पटेल और मुरली विजय ओपेनिंग करने आए और ताज़ा खबर आने तक भारत एक विकेट पर 29 रन बना के खेल रहा था। पार्थिव पटेल के रूप में भारत का पहला विकेट वेर्नोन फिलैंडर ने लिया। अभी भारत के पास 22 रन की बढ़त है, देखना होगा कि भारत इस बढ़त को जीत में बदल कर अपनी साख और गेंदबाज़ों की मेहनत बचाने में सफल होगा या नहीं!