Sat. Jan 11th, 2025
    भारतीय वनडे टीम

    भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी है। भारत की और से चहल ने दो विकेट, बुमराह , पंड्या और अक्सर पटेल ने एक-एक विकेट लिए।

    इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह भारतीय कप्तान विराट कोहली का 300वा अंतर्राष्ट्रीय मैच है। मैच से पहले कोहली ने कहा कि वह इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसमें जीतने के लिए खेल रहे हैं। भारत ने इस मैच में पिछले मैच के मुक़ाबले कोई बदलाव नहीं किया है।

    श्रीलंका ने पिछले मैच से सबक लेकर तीन बदलाव करने का फैसला किया था। खबर मिलने तक श्रीलंका ने 33 ओवर में पांच विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए डिकवेला और गुनाथिलाका के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद श्रीलंका ने निरन्तर अंतराल में पांच विकेट गवां दिए। खबर मिलने तक क्रीज़ पर कपुगेदरा और सिरिवर्दना खेल रहे थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।