नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चंडीगढ़ पीठ ने टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियां भारती इन्फ्राटेल और इंडस टॉवर्स के प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है।
भारती इन्फ्राटेड ने रविवार को एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, “एनसीएलटी की चंडीगढ़ पीठ ने कंपनी कानून 2013 की धारा 230 से लेकर 232 के तहत 31 मई 2019 के अपने आदेश में इंडस टॉवर्स लिमिटेड और भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड के विलय व व्यवस्था की योजना और संबंधित शेयरधारकों और कर्जदाताओं को मंजूरी प्रदान की।”
कंपनी ने कहा कि विलय की योजना एनसलएलटी के आदेश की सत्यापित प्रति कंपनी पंजीयक के पास दाखिल करने की तिथि से प्रभावी होगी।
विलय के लिए दूरसंचार विभाग की मंजूरी की भी जरूरत होगी।
भारती एयरटेल और पूर्व की आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन समूह ने अप्रैल 2018 में दोनों टॉवर कंपनियों के विलय पर सहमति जताई थी। इस विलय से एक बड़ी कंपनी बनेगी, जिसके पास देश के 22 टेलीकॉम सर्किल में करीब 1.63 लाख टॉवर होंगे।