Wed. Jan 15th, 2025
    भारतीय आर्मी प्रमुख बिपिन रावत

    पाकिस्तान और भारत के बीच तनावों की एक महत्वपूर्ण वजह सीमा पार से आने वाला आतंकवाद है। भारत के आर्मी प्रमुख जेनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान पर भारत के वातावरण को ख़राब करने के आरोप लगाये थे। आर्मी चीफ ने कहा कि इन त्योहारों के समय में जनता को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियाँ हरकते कर सकता है।

    बिपिन रावत ने कहा कि पड़ोसी मुल्क हमेशा हमारे देश के वातावरण को ख़राब करने की जुगत में रहता है। हमारा देश तरक्की कर रहा है, जो उन्हें बर्दास्त नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बाहरी तत्व पंजाब और असम में विद्रोह को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इनके खिलाफ जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो, बहुत देर हो जाएगी।

    आर्म चीफ ने कहा कि मैं मीडिया की ख़बरों को लगातार पढता हूँ। उन्होंने कहा कि साल 2020 में ब्रिटेन में जनमत संग्रह है, कोई कुछ भी कहे लेकिन इस दौरान पंजाब की शांति में खलल डालने की कोशिश जरुर होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब में आतंकी तत्वों का खुलासा किया गया था, पंजाब राज्य के नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए।

    बिपिन रावत ने कहा कि पंजाब राज्य में पूरी तरह से सैन्य गतिविधियों को रोक दिया गया है। क्योंकि वहां की जनता इसके खिलाफ थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *