Sun. Jan 19th, 2025
    india us navy

    हिंद महासागर में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं ने एक संयुक्त पनडुब्बी भेदी अभ्यास किया। इसका मकसद समुद्री गश्त और टोही अभियानों में समन्वय का आधार तैयार करना है।

    डीगो गार्सिया की तरफ से जारी अमेरिका के 7वें बेड़े की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत और अमेरिका के पी-8 पनडुब्बी भेदी विमानों ने एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस स्प्रुएंस के साथ 15 अप्रैल को पनडुब्बी भेदी युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया।

    बयान में कहा गया है कि इस युद्धाभ्यास में तमिलनाडु के अरक्कोणम में नौसेना केंद्र रजाली में स्थित नेवल एयर स्क्वाड्रन 312 के भारतीय विमान पी-8आई नेपच्यून ने फ्लोरिडा के जैक्सनविले में स्थित पेट्रोल स्क्वोड्रन वीपी-8ए फाइटिंग टाइगर्स के यूएस पी-8ए पोसीडॉन विमान के साथ हिस्सा लिया।

    बयान के अनुसार, वीपी-8 के कमांडिंग ऑफिसर, जाचरी स्टैंग ने कहा, “हम इस प्रकार के आदान-प्रदान के जरिए उपयोगी पाठ विकसित करने और हमारे समुद्री गश्त और टोली बलों के बीच भविष्य के एकीकरण के प्रयासों की जमीन तैयार करने को उत्सुक हैं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *