Sat. Mar 1st, 2025

    बरेली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| चौंकाने वाले घटनाक्रम में, बरेली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी ने अपने पति के साथ एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि दंपति को अपने पिता से जान का खतरा है। 4 जुलाई को मिश्रा की बेटी ने एक दलित युवक अजितेश कुमार से शादी की।

    वीडियो में साक्षी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्योंकि उसने अजितेश से अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध जाकर मंदिर में विवाह किया है, उसे अपने पिता से जान का खतरा है।

    वह कह रहीं है, “मेरे पिता मुझे और मेरे पति को ढूंढते ही मार डालेंगे। उन्हें यह पसंद नहीं है कि उनकी बेटी एक दलित परिवार के बेटे से शादी करे। मेरे पिता के लोग हमें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

    दंपति मामले में पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

    विधायक कॉल का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *