Mon. Dec 23rd, 2024
    MAMTA BANARJI

    अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद् की कोशिशों के बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि ‘भाजपा असुर राज रावण कि पुजारी है भगवान राम की नहीं।’

    तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी कभी भगवान के नाम पर वोट लेने की कोशिश नहीं करती।

    पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ने कहा ‘वो रावण के पुजारी है भगवान राम के नहीं, वो हमेशा लोगों में मतभेद पैदा करने की कोशिश करते हैं। वो भगवान राम के नाम पर लोगों को बाँट रहे हैं। हम देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, भगवान राम भी दुर्गा पूजा करते थे।’

    मुख्यमंत्री ने कहा ‘उनकी पार्टी सर्वधर्म के रास्ते पर चलती है, सभी धर्म के लोगों को सुविधाएँ देती है और कभी धर्म के आधार पर लोगों को नहीं बांटती। हम वोट लेने के लिए भगवान का नाम नहीं बेचते।’

    रविवार को नागपुर में आरएसएस के अध्यक्ष मोहन भगवत ने कहा था कि सब्र रखने का समय अब चला गया। अगर मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट कि प्राथमिकता नहीं है तो अब मंदिर निर्माण के लिए क़ानून लाना चाहिए।

    लाखों कि संख्या में राम भक्त रविवार को अयोध्या में विश्व हिन्दू सभा की धर्म सभा में सम्मिलित हुए। निर्मोही अखाड़ा के संत रामजी दास ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए तिथि की घोषणा 2019 में कुम्भ मेले के दौरान प्रयागराज में की जायेगी।

    ममता बनर्जी ने भाजपानीत एनडीए सरकार कि आलोचना करते हुए देश में वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनधन योजना जल्द ही एक बड़े घोटाने में बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 चुनाव से पहले भाजपा ने काला धन लाने का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *