फिल्मों से राजनीति में आये सुपरस्टार रजनीकांत अब तक भाजपा और नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते थे लेकिन अब लगता है कि उनका ह्रदय परिवर्तन हो रहा है। रजनीकांत ने कहा कि ‘यदि पार्टियां ये मानती है कि भाजपा खतरनाक है, तो जरूर होगी।’
नोटबंदी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस तरह की योजनाए अच्छे रिसर्च के बाद लागू की जानी चाहिए।
नोटबंदी के दुसरे वर्षगांठ पर चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुपरस्टार ने कहा कि ‘योजना अच्छी थी लेकिन इसे लागू करने का तरीका गलत था। इसे पूरी तरह से अध्ययन और रिसर्च के बाद लागू किया जाना चाहिए था।’
गौरतलब है कि 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर देने की घोषणा के बाद रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी और नोटबंदी के फैसले की तारीफ़ की थी।
Hats off @narendramodi ji. New india is born #JaiHind
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 8, 2016
तमिलनाडु सरकार द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में राष्ट्रपति को भेजे गए अभियुक्तों की समय पूर्व रिहाई की मांग करने वाले पत्र को केन्द्र के इनकार के बारे में पूछे जाने पर सुपरस्टार ने कहा ‘मुझे उनके बारे में पता नहीं है, मैं अभी यहां पहुंचे हैं।’ सभी सात दोषी जेल में 27 साल से अधिक की सजा काट चुके हैं।
धर्मपुरी में कथित तौर पर हमले में एक लड़की की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए रजनीकांत ने कहा कि सरकार को उन लोगों के खिलाफ सख्त कानून लागू करना चाहिए जो नाबालिगों के खिलाफ यौन हमले करते हैं। अपने गांव से जुड़े दो किशोरों द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद 16 वर्षीय जनजातीय लड़की ने दम तोड़ दिया था।