42 लोकसभा सीटों वाले राज्य पश्चिम बंगाल में 23 सीटें जीतने के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्लान और दावे को खारिज करते हुए सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा को पहले अपने दो लोकसभा जीत बचाने के बारे में सोचना चाहिए। ज्ञात हो कि 2014 में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 42 में से लोकसभा की 2 सीटें हासिल की थी।
शाह के दावे पर टिपण्णी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करना जानते हैं।
उन्होंने कहा “दिल्ली और मुंबई में बैठ कर ये बड़े बड़े बयां देते हैं। बंगाल में भाजपा के पास 2 सीटें हैं और पहले उन्हें बचाने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि अगर वो इनपर ध्यान नहीं देंगे तो उन्हें रसगुल्ला जैसी जीरो सीटें मिलेंगी।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ज्यादा सीटें जीतने के दावे कर रही जबकि उपचुनाव में उसका वोट शेयर नीचे गिर गया था।
उन्होंने कहा पिछली बार भाजपा ने 30 फीसदी वोट हासिल किये थे जबकि उपचुनाव में मात्र 20 फीसदी वोट हासिल कर पाई। “अब वो दावे कर रहे हैं कि ज्यादा सीटें जीतेंगे। जब बात नंबर और आंकड़ो की आती है तो मोदी और शाह की जोड़ी जुमला जोड़ी बन जाती है। जुमला जोड़ी कहती है आपके अकाउंट में 15 लाख रुपये आयेंगे। हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की बातें करते हैं, जुमला जोड़ी 2 सालों में किसानों की आये दुगुना करने के दावे करती है वो जुमला जोड़ी ये दावे कर रहे थे कि विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करेंगे। उनके सभी दावे और आंकड़े बस जुमला है।”
पिछले कुछ चुनावों में भाजपा बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की मुख्य विरोधी बन कर उभरी है। मुंबई अधिवेशन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि बंगाल के लोग परिवर्तन चाहते हैं और पार्टी बंगाल में कम से कम 23 सीटें जीतेगी।