Mon. Dec 23rd, 2024
    dilip ghosh

    कोलकाता, 8 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग (ईसी) से मिलकर असम के मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के काफिले पर हमले और पार्टी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

    पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब, विशेष पर्यवेक्षक अजय वी. नायक, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे को दिए शिकायत पत्र में भाजपा की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार और समन्वय इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को हुए ‘बर्बर और जानलेवा हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस के विधायक रणजीत मंडल और उनके समर्थकों’ पर आरोप लगाया।

    भाजपा नेताओं के अनुसार, काफिले के तेखली पुल पार कर पूर्व मेदिनीपुर जिला में खेजुरी के तेंतलताला पहुंचते ही उस पर हमला हुआ। इससे पहले काफिले पर कुंजापुर में रोड शो के दौरान हमला हुआ था जहां तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने पत्थरबाजी की थी और हथियार लहराए थे।

    प्रतिनिधिमंडल ने कहा, “भाजपा उम्मीदवार देबाशीष सामंता समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा गया।”

    मजूमदार ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस थाने में जाने से रोकने के लिए पुलिस थाने को चारों तरफ से घेर लिया।

    प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि घटनाएं पूर्वनियोजित थीं और इसमें पुलिस भी शामिल थी।

    मजूमदार ने कहा, “हम पूर्वी मिदनापुर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र के उपखंडीय पुलिस अधिकारी और खेजुरी पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल हटाने की मांग करते हैं।”

    प्रतिनिधिमंडल ने ‘वीडियो में मंडल और आसानी से पहचान में आ रहे अन्य सभी हमलावरों’ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है। वीडियो फुटेज उन्होंने चुनाव आयोग के पास जमा कर दी है।

    मजूमदार ने कहा, “हमने तामलुक और कांठी संसदीय क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को तैनात करने की मांग की है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *