Tue. Aug 26th, 2025
congress and bjp

पणजी, 3 जून (आईएएनएस)| सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने सोमवार को गोवा विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस पद के लिए चुनाव 4 जून को होना है।

सत्तारूढ़ भाजपानीत गठबंधन ने जहां बिचोलिम से भाजपा विधायक राजेश पाटणेकर को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे को उम्मीदवार बनाया है।

राणे के नामांकन दाखिल करने के बाद विपक्ष के नेता चंद्रकांत कवलेकर ने संवाददाताओं से कहा, “हमने राणे को चुना है क्योंकि वह वरिष्ठ सदस्य हैं। वह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्होंने विधायक के तौर पर 50 साल पूरे किए हैं।”

राणे ने सत्ता पक्ष के सदस्यों से उन्हें वोट देने की अपील की।

पाटणेकर ने पद के लिए चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए अपनी पार्टी व गठबंधन सहयोगियों का आभार जताया।

उन्होंने कहा, “मैं इसे जीतने को लेकर आश्वस्त हूं।”

गठबंधन में भाजपा के 17 विधायक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन विधायक, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के एक विधायक और तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं। विपक्ष में वर्तमान में कांग्रेस के 15 विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक शामिल हैं।

इस चुनाव की आवश्यकता मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत के मार्च में मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद पड़ी है। भाजपा विधायक माइकल लोबो वर्तमान में कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष हैं।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *