Fri. Nov 8th, 2024
    उमर अब्दुल्ला

    जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद में लगे पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के संभावित गठबंधन को भाजपा द्वारा पाकिस्तान प्रायोजित और आतंक समर्थक बताये जाने से तिलमिलाए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख़्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    उमर ने कहा कि ‘ये वक्तव्य पूरी तरह से मानहानि है। बहुत हो गया। उनके पास कहने को कुछ नहीं था तो अपमानजनक आरोप लगा रहे हैं।  कल तक, वे पीडीपी के सहयोगी थे।’

    उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी। अगर भाजपा विरोधी पार्टियों के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत है तो उनके गठबंधन को आतंक समर्थक कहने को बर्दास्त नहीं किया जा सकता।’

    जून में भाजपा और पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद से जम्मू कश्मीर में राजयपाल का शासन है। पिछले कुछ हफ़्तों से भाजपा सज्जाद लोक की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही थी वहीँ दूसरी तरफ पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस भी गठबंधन कर सरकार बनाने को तैयार थी लेकिन राजयपाल ने बुधवार को शाम को विधानसभा भांग कर दिया।

    ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में पीडीपी-कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सुगबुगाहट के बीच राज्यपाल ने की विधानसभा भंग

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *