Mon. Dec 23rd, 2024
    आम आदमी पार्टी

    “जो काम ISI 70 साल में आज तक नहीं कर पाई उसे भाजपा सरकार ने मात्र 3 साल में कर दिखाया है” ऐसा ही कुछ कहना है आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल का। उनका मानना है कि भाजपा सरकार जितने भी कार्य करती है, देश में नीति लागू करती है वह सब देश और जन हित के विरुद्ध होती हैं, जिसका लाभ परोक्ष रूप से पाकिस्तान उठाता है। आपको बता दे यह सब बातें उन्होंने कोई चुनाव के लिए जन रैली को सम्बोधित करते हुए नहीं कहीं बल्कि दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी पार्टी की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर जन को सम्बोधित करते हुए जन के समक्ष रखी।

    दरअसल, आज से 5 साल पहले आज ही के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान से एक पार्टी का उदय हुआ था जिसे आम आदमी पार्टी का नाम दिया गया शायद इसलिए भी क्यूंकि उस समय आम आदमी के हक के लिए अन्ना हज़ारे और केजरीवाल तथा अन्य कई लोगों द्वारा एक लड़ाई लड़ी जा रही थी। इस मौके पर पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल अपने अनुभव साँझा करते हुए अन्ना हज़ारे जन आंदोलन के किस्सों का जिक्र किया तथा पार्टी के पांच सालों के मुश्किल सफर को सरलता से बताने की कोशिश की।

    केजरीवाल ने आगे भाजपा पर हमला बोलता हुआ कहा कि “देश बेहद ही नाजुक दौर और मुश्किलों से गुजर रहा है, और इसके बावजूद भी कुछ लोग हिंदू मुसलमान को आपस में लड़ाकर देश को बांटने की कोशिश में लगे हुए है, याद रखें हिंदू मुसलमान के नाम पर भारत को बांटना एवं लोगों के बीच दूरी लाना ही पाकिस्तान का सबसे बड़ा मकसद और सपना है”।

    केजरीवाल ने अन्ना हज़ारे को याद करते हुए कहा कि “आज वो समय फिर से याद आ गया, अन्ना हजारे जी का अनशन चला करता था, देश के लोग एक कानून बनाकर जनलोकपाल बिल पास हो जाए ताकि भ्रष्टाचार करने वाले को जेल हो”।