Wed. Jan 22nd, 2025
    राहुल गाँधीक्या कांग्रेस के लिए संकटमोचक बनकर उभरेंगे राहुल गाँधी

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भरुच की रैली में केंद्र और गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रैली के दौरान उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन बीजेपी को झटका लग सकता है। राहुल ने बिना रुके गुजरात सरकार को किसानो के बिजली, पानी और जमीन को लेकर घेरा है। जिस क्षेत्र से राहुल रैली को सम्बोधित कर रहे थे वह उनके दादा फिरोज गाँधी का जिला है। यह क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था।

    राहुल ने गुजरात मॉडल को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि यहाँ केवल उधोगपतियो की सुनी जाती है, यहाँ गरीबो की सुनने वाला कोई नहीं है। गुजरात सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबो की बिजली, पानी, और उनकी जमीन लेकर उधोगपतियो को देती है। क्या यही है मोदी और विजयरूपानी का गुजरात मॉडल? इतना ही नहीं यहाँ के अस्पताल भी उधोगपतियो के है अगर आपके पास पैसा है तो इलाज है वरना इलाज भी नहीं।

    राहुल अपने शब्दों को ना रोकते हुए गुजरात सरकार को घेरते चले गए। उन्होंने कहा कि आज गुजरात का प्रत्येक नागरिक तकलीफ और गुस्से में है। पानी और बिजली की समस्याओ से यहां की जनता जूझ रही है।

    राहुल ने रैली के दौरान- पार्टी से जुड़े अल्पेश ठाकुर के साथ साथ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और और जिग्नेश का नाम लेते हुए उनके आंदोलन को उचित ठहराया।

    राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मेक इन इंडिया की नीति सफल नहीं रही है आज भी केवल मेड इन चाइना सामान दिख रहा है देश में और मोदी जी ने मेक इन इंडिया के तहत भारतीय नौजवानो को नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन देश में चाइनीज सामान की बिक्री देखने से ऐसा लग रहा है कि मोदी जी ने चीन के युवाओ को रोजगार देने की बात कही थी।

    बेरोजगारी को लेकर राहुल गाँधी ने केंद्र को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चीन में प्रतिदिन 50 हजार युवाओ को रोजगार दिया जाता है और बीजेपी की सरकार हर रोज 450 युवाओ को रोजगार दे रही है।

    अंत में उन्होंने केंद्र सरकार को नोटबंदी और जीएसटी पर घेरते हुए कहा कि छोटे व्यवसाय रीढ़ की हड्डी होते है लेकिन मोदी सरकार के द्वारा लागु दोनों नीतियों ने व्यवसायियों की हड्डी तोड़ दी। ब्लैक मनी को लेकर राहुल ने बीजेपी से सीधे तौर पर पूछा कि तीन सालों में कितने पैसे स्विस बैंक से भारत के खातों में आये है।