कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को तिरुमाला के दौरे पर थे। वहां वे भगवान वेंकटश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। राहुल द्वारा तय की जाने वाली 8 कि.मी. की दूरी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दूरी को तय करने में राहुल गांधी को तरकीबन 4 घंटे का समय लगा।
शुक्रवार को वे रेणिगुंटा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत आंध्र प्रदेश के कांग्रेस इन चार्ज ओमन चांडी, पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने किया। पहाड़ी में पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने थोड़ी देर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम अतिथि गृह में थोड़ी देर विश्राम किया और फिर पूजा के लिए निकले। वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मंदिर अधिकारी ने बताय़ा कि वहां राहुल को पवित्र रेशमी कपड़ा, प्रसाद और एक पवित्र स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राहुल गांधी श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्धालय स्टेडियम में एक जन सभा को संबोधित करने गए।
आशा की जा रही है कि इस रैली में राहुल गांधी खुलकर आंध्र प्रदेश की ओर से उठ रहे ‘राज्य को विशेष दर्जे’ की मांग पर बोलेंगे। इस मसले को लेकर फिलहाल केंद्र सरकार व सीएम चंद्रबाबू नायडू में मतभेद चल रहे हैं।
बतौर कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में यह पहली बार है जब राहुल गांधी आंध्र प्रदेश के दौरे पर गए हैं।