Mon. Dec 23rd, 2024
    जगन्नाथ रथ यात्रा

    आज से नौ दिनों कि 141वी जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा एवं अहमदाबाद में शुरू हो रही हैं। पुलिस एवं केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स के जवानों कि कड़ी सुरक्षा के बीच यह रथ यात्रा चलेगी। सुरक्षा को लेकर सरकार ने कड़े इंतजाम कर रखे हैं।

    जगह-जगह भारी पुलिस बल कि तैनाती एवं चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जा रही हैं। पूरे विश्व भर से इसमें लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं एवं भगवान जगन्नाथ बलराम एवं उनकी बहन सुभद्रा के दर्शन पा कर तृप्त हो उठते है। इसके पीछे कई मान्यताएं हैं। उनमें से एक यह हैं कि एक बार भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम एवं अपनी बहन के साथ रथ द्वारा गुंडिचा देवी स्थित अपनी मौसी के घर जाते हैं जहाँ वह 10 दिनों तक ठहरते हैं।

    कई मान्यताएं यह भी है कि एक बार श्री कृष्ण के मामा उन्हें मथुरा आने के लिए निमंत्रण देते हैं जिसके पश्चात श्री कृष्ण अपने भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ में बैठकर मथुरा के लिए प्रस्थान करते हैं। ना जाने कितनी ही मान्यताएँ जुड़ी हैं भगवान जगन्नाथ से। हर साल कि तरह इस साल भी ये पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाएगा।

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह ने आज सवेरे हुई “मंगल आरती” में हिस्सा लिया एवं हालातों का जायज़ा भी लिया।

    इसके बाद उन्हें ‘युवा संसद’ में मुख अतिथि के तौर पर कर्णावती विश्वविद्यालय में जाना हैं जहाँ गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपानी भी शरीक होंगे। युवा संसद का तात्पर्य यह हैं कि इसमें युवा छात्र मिलकर सरकार कि तरह वाद विवाद करते हुए एक दिन का संसद सत्र चलाते हैं जिसमें सब चीज़ असली संसद सत्र कि तरह निभाई जाती हैं।

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर के द्वारा सभी देशवासियों को भगवान जगन्नाथ कि रथ यात्रा के शुरू होने पर बधाई देते हुए एवं देश के प्रगतिशील होने एवं बुलंदियों पर जाने के लिए प्रार्थना करी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *