भारतीय टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे जो कि अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए टीम में जाने जाते हैं। वह हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों मैच की टी-20 टीम में शामिल थे।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैचों की 12 सदस्यों की टीम में उनका नाम शामिल नहीं हैं। उनके साथ ही उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर को 12 सदस्यों की ,टीम में जगह नहीं मिली हैं।
वही इस 12 सदस्यों की भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को जगह मिली हैं। ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेटकीपरिंग करते नजर आए थे तो वही दिनेश कार्तिक को एक बैट्समैन के तौर पर खिलाया गया था, और इस बार भी पहले की तरह टी-20 में ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में नजर आऐंगे।
धोनी जो की वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम से बाहर किए गए हैं। उनके बदले दूसरे नए विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और पंत को चुना गया हैं। इन दोनों में से जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा जाएगा।
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री अभी हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ने हार्दिक पांड्या का टीम ना होना एक चिंता का विषय बताया हैं। उनका कहना है कि भारतीय टीम, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उनकी कमी महसूस कर सकती हैं, लेकिन उनकी जगह वेस्टइंडीज में अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन का एक बहतरीन नजारा दिखाते हुए नजर आए उनके भाई क्रुणाल पांड्या को 12 सदस्यों की टीम में चुना गया हैं।
ब्रिसबेन की पिच पर क्रुणाल एक अच्छे स्पिनर हो सकते है क्योंकि इस पिच पर उन्हें एक अच्छा उछाल मिल सकता हैं। भारतीय टीम ब्रिसबेन की उछाल भरी पिच में अपने तीन तेज गेंजबाजों के साथ मैदान में उतरेगी जिसमें भुवनेश्वर कुमार, बुमराह और वायं हाथ के गंदबाज शामिल हैं।
12 सदस्य टीम- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल शामिल हैं।