भारतीय टीम जो कि ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बुधवार से खेली जाने 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। लेकिन लेकिन इस टूर पर भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को बहुत मिस किया जा रहा हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीप करते नजर आएेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के खेलने से पहले भारतीय टीम मैनेंजमैंट ने 12 सदस्यों की टीम की घोषणा की हैं। जिसमें टीम इंडिया के दोनो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई हैं। दिनेश कार्तिक हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में विकेटकीप करते नजर आए थे। इन दोनो विकेटकीपर बल्लेबाजों में से जो बहतर प्रदर्शन करेगा वह 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में लिए धोनी के साथ विकेटकीपर के रुप में टीम में जगह बना सकता हैं।
धोनी जो की वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में नजर नहीं आए थे और बुधवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में उनका नाम टीम में शामिल नहीं हैं। पिछली बार 2016 में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में धोनी कप्तान थे और टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी थी।
अगर टीम चयन की बात करे तो वेस्टइंडीज सीरीज के खत्म होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भी अपनी जगह बना ली। वही वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी फार्म में नजर आए मनीश पांडे को 12 सदस्यों की टीम में जगह नहीं मिली हैं।
वही दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के लिए इन तीनों मैचों की श्रृंख्ला में अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी हैं लेकिन इसी के साथ एम एस धोनी अगले साल 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में वापसी करते दिखाई देंगें। वही ब्रिसबेन टी-20 मैच से पहले धोनी के फैंस उनको बहुत मिस कर रहे हैं।