Tue. Jan 21st, 2025
    हर्षवर्धन राणे

    बर्मिघम, 20 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता हर्षवर्धन राणे ब्रिटेन में ‘तैश’ के अपने सह-कलाकार सौरभ सचदेवा और सलोनी बत्रा संग मस्ती करते नजर आए। साइकिल पर सवार होकर हर्ष ने अपने साथियों संग ट्रैम्पोलाइन पार्क एवं साइंस और आर्ट्स सेंटर की सैर की।

    हर्षवर्धन ने कहा, “बॉन्डिंग सह-कलाकारों के बीच संबंध को आसान बनाती है। हमने जितने मजेदार कारनामें किए वे कैमरे के सामने हमें एक-दूसरे की दृष्टिकोण को समझने और आपस में खुलने में मदद की।”

    फिलहाल, हर्षवर्धन फिल्मकार बीजॉय नांबियार की फिल्म ‘तैश’ की शूटिंग यहां सेंट्रल लंदन, चेल्टनहैम और हरफर्डशायर जैसी जगहों पर कर रहे हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *