Sat. Nov 23rd, 2024
    शराब कारोबारी विजय माल्या

    10 दिसम्बर को वेन्स्मिस्टर की अदालत ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश अदालत ने मंज़ूरी दे दी है और  ब्रिटेन के गृह मंत्रालय को विजय माल्या के प्रत्यर्पण के बाबत विचार करने को कहा था। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “अदालत ने विजय माल्या के केस को गृह मंत्री के भेज दिया था कि उनके प्रत्यर्पण पर विचार किया जाए। गृह मंत्री के समक्ष इस पर निर्णय लेने के लिए अभी दो माह है।”

    ब्रिटेन के निर्देश के मुताबिक केस को भेजने के बाद राज्य सचिव को दो माह के भीतर इस पर निर्णय लेना होता है, यदि ऐसा नहीं होता तो वह व्यक्ति जमानत के लिए अपील कर सकता है। बहरहाल, राज्य सचिव उच्च न्यायलय में केस पर निर्णय की अधिक मोहलत के लिए अपील कर सकते हैं। एक से अधिक मोहलत सिर्फ जरुरत पर ही मुहैया की जा सकती है।

    विजय माल्या धोखादड़ी, हवाला और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट के उल्लंघन का आरोप झेल रहा है। भारत सरकार ब्रिटेन के गृह सचिव के निर्णय के खिलाफ अदालत में 14 दिन के अन्दर अपील कर सकती है। शुक्रवार को विजय माल्या ने दावा किया कि उसके समूह की 13 हज़ार करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच्ड किया गया है जो वसूली की रकम 9000 से कई अधिक है। उन्होंने कहा कि “न्याय कहाँ है और कब तक ऐसा चलेगा।”

    विजय माल्या ने कहा कि “जिस बैंक से मैंने कर्ज लिया है उसने ब्रिटेन में अपने वकीलों को मेरे खिलाफ छोटे-मोटे मामले दर्ज करने की खुली छूट दे रखी है। कानूनी शुल्क के रूप में निजी संपत्ति का बेवजह इस्तेमाल किया जा रहा है।”          शराब कारोबारी ने ट्वीट कर कहा कि” मुझे सुबह खबर मिलती है कि कर्ज वसूली अधिकारी ने मेरी एक और संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गयी संपत्ति का मूल्य 13 हज़ार करोड़ के पार हो चुका है। बांको के दावे के मुताबिक मुझ पर 9 हज़ार करोड़ का कर्ज है तो इसकी समीक्षा की जानी चाहिए।”

    शराब कारोबारी ने कहा कि “डीआरटी अधिकारी ने भारत के बैंकों की तरफ से हाल ही उसके समूह की 13 हज़ार करोड़ की संपत्ति जब्त की है। कहा जा रहा कि मैं नौ हज़ार करोड़ चुराकर भाग गया जिससे सरकारी बैंक को नुकसान हुआ तो यह कहाँ तक कानूनी है।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *