Sat. Jan 18th, 2025
    एस जयशंकर

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन की हिन्दुस्तान में नुकसान को रेखांकित किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने औपनिवेशिक हुकूमत के दौरान देश ने काफी आक्रमकता को झेला है। जयशंकर वांशिगटन डीसी के अटलांटिक काउंसिल को संबोधित कर रहे थे।

    इस सम्मेलन में उन्होंने वैश्विक प्रसंग में भारत के बारे में बताया और देश में ब्रितानी शासन के दो सदियों के प्रभाव को रेखांकित किया था।

    उन्होंने कहा कि “अपने लूटपाट के इरादे से ब्रितानी शासन 18 वीं शताब्दी के मध्य में भारत में आये थे। एक आर्थिक अध्ययन ने अनुमान लगाने की कोशिश की कि ब्रिटेन भारत से कितना पैसा लेकर गया और यह आंकड़ा आज की कीमत में 45 ट्रिलियन डोलर है।”

    विदेश मंत्री वांशिगटन की चार दिवसीय यात्रा पर है और उन्होंने इससे पूर्व एटलान्टिक काउंसिल द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन में शिरकत की थी। इस मौके पर भारत और अमेरिका के बीच विभिन्न व्यापार से सम्बंधित मामलो पर चर्चा की गयी थी जिन पर विभिन्न चरणों के बातचीत के बाद पंहुचे थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *