Sat. Nov 23rd, 2024
    भारतीय उच्चायुक्त

    ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रूचि घनश्याम ने बुधवार को महात्मा गाँधी को समर्पित करते हुए एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है। यह भारत के संस्थापक पिता गाँधी की 150 वीं वर्षगाँठ के मौके पर आयोजित किया गया है। इस प्रदर्शनी का आयोजन एक्सिम बैंक में लन्दन में उच्चायोग के सहयोग से आयोजित किया था।

    गाँधी के जन्मदिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

    प्रदर्शनी में लोगो ने महात्मा गाँधी की प्रदर्शित की गयी विभिन्न पेंटिंग्स को देखा था। घनशयाम ने कहा कि “महात्मा गाँधी हमेशा कहा करते थे कि धरती ने व्यक्ति की जरुरत की संतुष्टि के लिए पर्याप्त मुहैया किया है लेकिन किसी की लालच को पूरा नहीं किया जा सकता है। यह एक अहिंसक सन्देश है क्योंकि अगर हम धरती मां के साथ हो रही हिंसा को रोक देंगे तो हमारा ग्रह अधिक खुशहाल होगा।”

    भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि “महात्मा गाँधी हमेशा अहिंसा, सत्य, प्रेम और मानवता की अच्छाई की बात किया करते थे। रविवार 6 अक्टूबर को विक्टोरिया होटल में एक समारोह का आयोजन किया जायेगा जहां महात्मा गाँधी ने लन्दन में अपनी पहली रात गुजारी थी जब वह यहाँ बतौर एक छात्र आये थे।”

    उन्होंने कहा कि “गाँधी जी ने कई देशो की यात्रा की थी। उन्होंने कई वर्ष दक्षिण अफ्रीका में व्यतीत किये थे। उन्होंने कई यात्राये लन्दन और ब्रिटेन की की थी। जहां बापू ने अपने जीवन के दिनों को बिताया है हम उस हर जगह समारोह का आयोजन करने की कोशिश करेंगे।”

    उन्होंने कहा कि “महात्मा गाँधी आज तक के सबसे महान व्यक्तियों में शुमार थे।” इससे पूर्व एक समारोह का आयोजन पार्लियामेंट स्क्वायर में हुआ था जहां घनश्याम सहित कई ब्रितानी राजनेता शामिल हुए थे।

    विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि “महात्मा गाँधी की 150 वीं सालगिरह पर कार्यक्रम का आयोजन ताविस्तोक स्क्वायर में हुआ था। उच्चायुक्त रूचि घनश्याम ने यहाँ मौजूद लोगो को समबोधित किया था। बौद्ध साधुओं ने वैश्विक शान्ति के लिए प्रार्थनाये भी की थी।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *