Sun. Jan 19th, 2025
    ब्रिटेन की प्रधानमन्त्री थेरेसा मे

    लंदन, 7 जून (आईएएनएस)| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन वह तबतक प्रधानमंत्री पद पर बरकार रहेंगी, जबतक कि उनका उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता।

    यह कदम उनके उत्तराधिकार के लिए नेतृत्व की लड़ाई का मार्ग प्रशस्त करेगा, जो ब्रेक्सिट को डिलीवर करने की कोशिश करेंगे। मे संसद के जरिए ब्रेक्सिट प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहीं।

    मे ने 24 मई को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि वह ब्रेक्सिट को डिलीवर करने में असमर्थ रहीं।

    बीबीसी के मुताबिक, पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन सहित 11 कंजर्वेटिव सांसद उनकी जगह लेने की प्रतिस्पर्धा में हैं, लेकिन नामांकन की 10 जून की समयसीमा तक कुछ के प्रतिस्पर्धा से बाहर होने की संभावना है।

    मे चुनाव के दौरान कार्यवाहक पार्टी नेता बनी रहेंगी।

    मे के उत्तराधिकारी के लिए नामांकन 10 जून को बंद हो जाएंगे। इसके बाद सांसदों के पहले दौर की वोटिंग 13 जून को होगी। दूसरा मतदान 18 जून को

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *