Tue. Nov 19th, 2024

    आगामी 12 दिसंबर को ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव के लिए मैदान में इस बार रिकॉर्ड संख्या में उतरने की तैयारी महिलाओं ने कर रखी है। बीबीसी की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, एक विश्लेषण में यह खुलासा हुआ है कि पंजीकृत 3322 उम्मीदवारों में 1120 उम्मीदवार महिलाएं हैं।

    लंकाशायर के चॉर्ले में स्पीकर लिंडसे होयले की सीट को छोड़कर कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी इस साल ब्रिटेन के हर क्षेत्र में उम्मीदवारों को उतारने की जुगत में हैं।

    आंकड़ों के अनुसार, लेबर के 632 उम्मीदवारों में से 333 यानी 52 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं हैं, वहीं कंजर्वेटिव के 635 उम्मीदवारों में से 190 यानी 30 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं हैं।

    इसके अलावा ग्रीन्स और लिबरल डेमोक्रेट्स क्रमश: 204 और 188 महिला उम्मीदवार उतार रही हैं।

    इस बीच, निगेल फारेज की ब्रेक्सिट पार्टी ने 275 उम्मीदवार उतारे हैं। इस पार्टी ने उन सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनपर 2017 में टोरी ने जीत दर्ज की थी।

    हाउस ऑफ कामंस लाइब्रेरी द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, इसके पहले 2017 में मध्यावधि चुनाव में 973 महिला उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, जो 2015 की रिकॉर्ड संख्या 1,033 से कम थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *