भारत और चीन के बीच बढ़ती तनातनी को सुलझाने के लिए ब्रिक्स अहम् कदम उठा सकता है। ब्रिक्स समूह के पांच देशों की 7 जुलाई से सम्मलेन शुरू होने जा रहा है। इसके बाद 27 और 28 जुलाई को चीन में पांचों देशों की भी बैठक होगी।
सिक्किम के बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से नाज़ुक स्तिथि बनी हुई है। ऐसे में चीन और भारत दोनों देशों के बीच जंग की टेंशन बनी हुई है। ऐसे में आने वाल ब्रिक्स सम्मलेन दोनों देशों के लिए बहुत अहम् माना जा रहा है। इस सम्मलेन में दोनों देशों के प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति मुलाक़ात करेंगे और इस मुद्दे पर बात करेंगे।