भारत के अमेरिकी राजदूत नवतेज सरना ने कहा है कि ब्रिक्स सम्मलेन एक ऐसा मंच है, जहां दुनिया में नई उदय हो रही इकोनॉमी पावर को आंतकवाद और व्यापर के लिए साथ आना पड़ेगा।
BRICS a platform for major emerging economies: Navtej Sarna
Read @ANI story | https://t.co/E1hJGmRoPJ pic.twitter.com/vOMlSuin0k
— ANI Digital (@ani_digital) September 1, 2017
सरना ने आगे बढ़ते हुए कहा कि आतंकवाद और व्यापार में साथ आने के लिए चीन से बात करने की सोच रहे है। सरना ने आगे कहा कि भारत के चीन के साथ व्यापक सम्बन्ध है। बहुपक्षीय पहलुओं को साथ रखते हुए इकोनॉमी और निवेश सम्बन्धी मुद्दों पर बात की जाएगी।
चीन और भारत के सम्बन्ध डोकलाम विवाद के बाद कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। नवतेज सरना के इस बयान के बाद उम्मीद की जा रही है, कि भारत और चीन के संबंधो में शायद सुधार आ सकता है।