Wed. Jun 26th, 2024
    नवतेज सरना

    भारत के अमेरिकी राजदूत नवतेज सरना ने कहा है कि ब्रिक्स सम्मलेन एक ऐसा मंच है, जहां दुनिया में नई उदय हो रही इकोनॉमी पावर को आंतकवाद और व्यापर के लिए साथ आना पड़ेगा।

    सरना ने आगे बढ़ते हुए कहा कि आतंकवाद और व्यापार में साथ आने के लिए चीन से बात करने की सोच रहे है। सरना ने आगे कहा कि भारत के चीन के साथ व्यापक सम्बन्ध है। बहुपक्षीय पहलुओं को साथ रखते हुए इकोनॉमी और निवेश सम्बन्धी मुद्दों पर बात की जाएगी।

     

    चीन और भारत के सम्बन्ध डोकलाम विवाद के बाद कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। नवतेज सरना के इस बयान के बाद उम्मीद की जा रही है, कि भारत और चीन के संबंधो में शायद सुधार आ सकता है।