Thu. Jan 16th, 2025
    इंग्लैंड-भारत

    इंग्लैंड को आईसीसी विश्वकप 2019 के खिताब पर कब्जा करने के लिए सबसे मजबूत टीमो में से एक माना जा रहा है। क्रिकेट पंडितो और क्रिकेट विशेषज्ञो द्वारा की गई कई भविष्यवाणी में इंग्लैंड को इस तथ्य के साथ पसंदीदा माना जा रहा है क्योंकि टीम ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

    इंग्लैंड ने अपने पिछले 16 में से 15 घरेलू मैचो में जीत हासिल की है और इस समय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर है। हालांकि, अपने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ ओवल में अपने ओपनर मैच से पहले, वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के विश्वकप जीतने की उम्मीदो के बारे में अपनी राय रखी है।

    इंग्लैंड के पास इस विश्वकप के लिए शानदार टीम है जहां उनके पास ओपनिंग में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो, मिडल-ऑर्डर में इयोन मॉर्गन और जॉस बटलर और एक अच्छा गेंदबाजी संयोजन है। अपने इन खिलाड़ियो के साथ इंग्लैंड पिछले कुछ समय में विश्व क्रिकेट में हावी रही है और टीम आगामी विश्वकप में 44 साल के सूखे को खत्म कर सकती है। लेकिन लारा का मानना है जब इंग्लैंड पर ज्यादा दांव लगाए जाते है, तो वह हमेशा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते है।

    इंग्लैंड की टीम ने अब तक तीन विश्वकप फाइनल गंवाए है और इससे पहले साल 2015 में टीम को ग्रुप स्टेज में ही बांग्लादेश से हारकर बाहर होना पड़ा था। उसके दो साल घरेलू परिस्थितियो की मदद मिलने के बावजूद वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंच पाए। लारा का मानना है इस बार भी इंग्लैंड के साथ कुछ ऐसा ही घटने वाला है।

    ब्रायन लारा ने स्पोर्टसमेल को कहा, ” यह इंग्लैंड के लिए एकमात्र चिंता है। मुझे लगता है वह विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंच पाएंगे। और मुझे लगता है ऐसी होगा,,, लेकिन मैं इंग्लैंड को बाहर नही देखना चाहता। लेकिन आकड़े बताते है कि वह हर महत्वपूर्ण मैच में हारते है।”

    उन्होने आगे कहा, ” इंग्लैंड मैच जीत सकता है लेकिन फाइनल नही- लेकिन उनकी टीम बहुत मजबूत है और वह इस विश्वकप में एक बड़ी डील लेकर जा रहे है।”

    लारा का मानना है कि इंग्लैंड अपनी घेरलू परिस्थितियो का फायदा नही उठा पाएगी। उनका मानना है कि भारत की टीम को राउंड रॉबिन टूर्नामेंट ज्यादा सूट करेगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *