Thu. Dec 19th, 2024
    भारतीय स्टेट बैंक

    भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने अपने बयान से एकबारगी सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि ब्याज दर में कटौती की संभावना नगण्य के बराबर है।  बिजनेस एंड यूथ स्टार्टिंग टूगेदर की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में रजनीश कुमार ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती का चक्र पूरा हो चुका है।

    ऐसे में अब ब्याज और कर्ज दोनों की दरों में कमी किए जाने की संभावना बिल्कुल ही कम है।  एसबीआई चैयरमैन रजनीश कुमार ने यह भी कहा कि हो सकता है कि ब्याज दरों में स्थिरता बनी रहे।  आपको जानकारी के लिए बतादें कि अभी पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने आवास तथा वाहन कर्ज के ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की थी।

    भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार का बयान

    उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंकों मेें सरकार की ओर से रिकैपिटलाइजेशन किए जाने के बाद ब्याज दरों में 0.1 से 0.15 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है।  गौरतलब है कि सितंबर माह में केंद्र सरकार ने कर्ज में फंसे सभी सार्वजनिक बैंकों को रिकैपिटलाइजेशन बॉन्‍ड्स, बजटरी सपोर्ट और इक्विटी डायल्‍यूशन के नाम पर 2.11 लाख करोड़ रुपए की ​आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।