बोलीविया के कोचाबंबा शहर के बाहरी इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की प्रदर्शनकारियों से हुई झड़प के दौरान गोलीबारी में पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे को ओम्बुड्समैन कार्यालय के एक प्रतिनिधि नेल्सन कॉक्स ने बताया कि पांचों की सकाबा के पास स्थित अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर राष्ट्रपति एवो मोरल्स के 10 नवंबर को इस्तीफा देने के बाद स्वघोषित सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए कोचाबांबा की तरफ बढ़ रहे कोकोआ उत्पादक के एक समूह के प्रति गलत व्यवहार का आरोप लगाया।
कॉक्स ने कहा कि साकाबा और कोचाबांबा में अस्पतालों में कम से कम 22 लोगों को ले जाया गया। उन्होंने कहा कि जांच चौकियों पर सुरक्षाबल जांच के बहाने एंबुलेंसों को आगे जाने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे।
कॉक्स ने कहा, “रविवार तक हमारा सामना पुलिस और सैन्य बलों से था, उनका व्यवहार अनुचित था।”
वहीं बोलीवियन नेशनल पुलिस ने सकाबा में मारे गए लोगों के लिए जुलूस में चल रहे प्रदर्शनकारियों को ही जिम्मेदार ठहराया।