Mon. Dec 23rd, 2024
    नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन

    ब्रिटेन के नए प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन को बुधवार को भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि “ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री के तौर पर कार्यभार संभालने वाले ब्रोरिस जॉनसन को बधाई। मैं दुआ करता अप सफल हो और सभी आयामों में भारत-ब्रिटेन साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए आपके साथ कार्य करने की तरफ देख रहा हूँ।”

    पीएम पद की बधाई

    ब्रितानी राजनीतिक इतिहास में जॉनसन ने एक नए अध्याय की शुरुआत की है और उन्हें बुधवार को देश का अधिकारिक प्रधानमन्त्री घोषित कर दिया था। पूर्व प्रधानमन्त्री थेरेसा मे ने ब्रेक्सिट में असफलता के कारण इस्तीफा देने की पेशकश की थी।

    जॉनसन ने बकिंघम पैलेस का दौरान किया और आधे घंटे तक महारानी एलिज़ाबेथ के साथ बातचीत की थी। शाही परिवार ने महारानी के साथ जॉनसन की एक तस्वीर को साझा किया था और उनके सरकार के गठन करने की पुष्टि की थी। जॉनसन ने मंगलवार को अपने विपक्षी जेरेमी हंट को हराकर पार्टी का चुनाव जीता था।

    समस्त ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के 160000 सदस्यों ने नया प्रधानमन्त्री को चुनने के लिए मतदान किया था जिसमे जॉनसन को 92153 वोट मिले थे जबकि उनके विरोधी जेरेमी हंट को 46656 वोट मिले थे। बोरिस जॉनसन पूर्व में लन्दन के मेयर थे और बीते हफ्ते ही उन्होंने बीते वर्ष मे के ब्रेक्सिट योजना से असंतुष्ट होकर देश के विदेश मंत्री के कार्यभार से इस्तीफा दिया था।

    ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी ने नेता ने मंगलवार को तीन महीने की समयसीमा में ब्रेक्सिट को करने का ‘करो या मरो’ वाला वादा किया था। जॉनसन ने तीन महीने के कार्यकाल में ब्रेक्सिट को मुकम्मल करने का संकल्प लिया है जो पूर्व प्रधानमन्त्री मे तीन सालो में नहीं कर सकी थी।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *