Mon. Nov 18th, 2024
    boeing 737

    वाशिंगटन, 6 मई (आईएएनएस)| बोइंग के एक नए बयान से यह संकेत मिले हैं कि विमान निर्माण कंपनी को 737 मैक्स लाइन एयर विमान के अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले इसकी कमियों की जानकारी थी लेकिन इस संबंध में कुछ नहीं करने का निर्णय किया था। दुर्घटना में 189 लोगों की मौत हो गई थी।

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग ने इससे पहले स्वीकार किया था कि विमानों में लगने वाला एक अलार्म सिस्टम उन सभी विमानों में काम नहीं करता था।

    लेकिन रविवार को जारी बयान में खामी वाले समय की जानकारी मिलती है जिसके अनुसार, अंतिम निर्णय लेने से कितने समय पहले तक कंपनी के लोगों को इसकी जानकारी थी।

    बोइंग अभी भी इस पर कायम है कि सॉफ्टवेयर की समस्या से विमान की सुरक्षा या संचालन पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ा।

    यह अभी तक पता नहीं चला है कि क्या लॉयन एयर विमान दुर्घटना और इथोपियाई विमान दुर्घटना में अलर्ट सिस्टम की कमी होने की कोई भूमिका थी।

    बोइंग ने रविवार को दिए बयान में कहा कि उसके वरिष्ठ नेतृत्व और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) को लॉयन दुर्घटना से पहले तक इस कमी की कोई जानकारी नहीं थी।

    ना तो एफएए और ना ही बोइंग ने इथोपियाई विमान दुर्घटना से पहले तक विमानों के संचालन में कोई दखल नहीं दिया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *