बॉलीवुड की हर फिल्म में आजकल एक चीज़ कॉमन होती ही है, और वो हैं-रीमेक। संगीतकार बड़े आराम से पुराने हिट गाने में थोड़े बीट्स और रैप जोड़ कर एक नया गाना बना देते हैं। और उसमे किसी नए स्टार को ले लेते हैं ताकी दर्शक खिचे चले गए। मगर सवाल ये हैं कि क्या वाकई बॉलीवुड के पास नए संगीत की कमी हो गयी है?
https://twitter.com/xTaanux/status/1092685786686869505
Super performance @sonakshisinha mam #Mungda song 👌👌 #TotalDhamaal
— Deep_Samantha (@SammuSuperFan) February 5, 2019
The best part of this song is real Voice of #KumarSanu and @ArshadWarsi entry. No one can recreate the magic of his songs. It would be great if u made him sung full song. Old is Gold. Old version is best. #AankhMarey
— Sunny Desai (@SunnyDesai06) December 6, 2018
@karanjohar SuperDuper Hit Song. This was always an energetic and total party song. Thanks for making it a refresh one with complete justice. Applauds for the whole team🤗
— Sonal Shrivastava (@SonalSweety09) December 6, 2018
@ElliAvrRam d most bakwas remake ever…in terms of singing,dance,moves everything is terrific….Love Urmila Matondkar..no one can match Her..just look the original it was full of dance moves grooves dress music…..
— Bhoomika Patel (@BhoomikaJPatel) December 14, 2018
https://twitter.com/Rohit07001/status/1074952274508603392
हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के रीमेक के ऊपर विचार कुछ अलग हैं।
गायक सुभ्रो जे गांगुली जिन्होंने ‘पैसा ये पैसा’ और ‘मुंगड़ा’ गाया है, उन्होंने कहा कि रीमेक दिग्गज संगीतकारों को एक श्रद्धांजलि की तरह है। 1970 और 1980 का संगीत इतना प्रसिद्ध था कि आज की जनरेशन उन धुनों पर नाच रही है और उन गायकों और संगीतकारों को श्रद्धांजलि दे रही है जिन्होंने ये गाने बनाये हैं।
अरशद जिनका खुद का गाना ‘आँख मारे’ का रीमेक बनाया गया और वे खुद इस रीमेक में भी दिखाई दिए उनका कहना है-“मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि गानों को फिर बनाने में कोई नुकसान नहीं है। मैंने 1996 में ‘आँख मारे’ किया था। पूरी जनरेशन उस गाने के बारे में जानती नहीं थी मगर आज हर कोई जानता है क्योंकि उन्हें वापस जाकर गूगल किया। इसलिए अच्छा है कि नयी जनरेशन जाकर पुरानी चीजों को देख रही है।”
https://youtu.be/1zpVFJw0s8A