सलमान खान की फिल्म ट्यूब-लाइट बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमल नहीं कर पायी। फिल्म से लोगों को बहुत सी उम्मीदें थी। फिल्म 10 दिन पहले ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी। अब तक फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, लेकिन अगर सलमान की फिल्मों की बात करें, तो यह सबसे धीरे रिकॉर्ड था।
फिल्म ट्यूब-लाइट 10 दिनों में कुल 116 करोड़ की कमाई कर पायी है। ऐसे में अगर विशेषज्ञों की माने तो फिल्म 130 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाएगी। अगर हम सलमान की पुराणी फिल्मों जैसे दबंग, बजरंगी भाईजान आदि की बात करें तो फिल्म ट्यूब-लाइट फ्लॉप ही रही है।
फिल्म के फ्लॉप होने से सबसे ज्यादा जो घाटा हुआ है वो हुआ है फील के डिस्ट्रीब्यूटर्स को। बताया जा रहा है की वितरकों ने फिल्म ट्यूब-लाइट के राइट्स 132 करोड़ में खार्रेड रखे थे। ऐसे में एक अच्छे प्रॉफिट के लिए फिल्म को काम से काम 200 करोड़ की कमाई करनी थी। लेकिन फिल्म की कमाई दिन पर दिन गिरती जा रही है। ऐसे में देखना ये होगा की किस तरह फिल्म के वितरक अगली बार से सलमान की फिल्म के राइट्स खरीदते हैं।