भारत के किदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को यहां जारी हांगकांग ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना चीन के चेन लॉन्ग से हुआ था। लॉन्ग दूसरे गेम में चोट के कारण रिटायर हो गए और भारतीय खिलाड़ी ने अंतिम-4 में जगह बना ली।
चीनी खिलाड़ी के रिटायर होने से पहले श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच का पहला गेम 15 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया था।
इस टूर्नामेंट में अबतक श्रीकांत ने केवल एक मैच ही पूरा खेला है। उन्होंने दूसरे दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को तीन गेम तक चले एक बेहद रोमांचक मैच में 21-11, 15-21, 21-19 से मात दी थी।
पहले दौर में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा से होना था, लेकिन मोमोटा ने मुकाबले के शुरू होने से पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।
सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना हांगकांग के ली चेअुक यू या डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-5 विक्टर एक्सेल्सन से होगा। श्रीकांत अब टूर्नामेंट में बचे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।