कैलगेरी, 8 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप यहां आयोजित कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में हार गए हैं। कश्यप को रविवार रात हुए फाइनल मुकाबले में चीन के ली शी फेंग ने हराया। छठी सीड कश्यप को इस मुकाबले में 22-20, 14-21, 17-21 से हार मिली। यह मैच एक घंटा 16 मिनट चला।
मैच के बाद कश्यप ने ट्वीट में कहा, “कनाडा ओपन में रजत। फाइनल में अच्छी भिडं़त हुई। मेरे लिए यह सप्ताह अच्छा रहा। मैंने अच्छा बैडमिंटन खेला।”
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके 32 साल के कश्यप अब यूएस ओपन सुपर 300 इवेंट में हिस्सा लेंगे।