बीजेपी अध्यक्ष इस समय कर्नाटक में ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करने गए हैं। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है।
अमित शाह ने कर्नाटक में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याओं पर कहा कि सिद्धारमैया के शासन के दौरान 10 आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो चुकी है। इसके लिए अमित शाह ने सिद्धारमैया से जवाब माँगा है।
इसके अलावा शाह ने हाल ही में टीपू सुल्तान की जयंती मनाये जाने पर कहा कि टीपू सुल्तान की जयनाती मनाने और वोट बैंक के नाम पर राजनीति करने से किसी का फायदा नहीं होगा।
Celebrating #TipuJayanti & doing vote bank politics will not benefit people of Karnataka: Amit Shah in Bengaluru pic.twitter.com/xsELrBkOJl
— ANI (@ANI) November 2, 2017
शाह ने इसके बाद कहा कि कर्नाटक महोत्सव दिवस पर भव्य आयोजन होना चाहिए था लेकिन यहाँ की सर्कार को टीपू सुल्तान की जयंती में ज्यादा दिलचस्पी थी।
K'taka Mahotsav was supposed to be grand but state govt wasn't enthusiastic for it, they are enthusiastic abt Tipu Jayanti-Shah in Bengaluru pic.twitter.com/JXUoLvJg5j
— ANI (@ANI) November 2, 2017
अमित शाह द्वारा शुरू की गयी यह नव कर्नाटक योजना 75 दिन चलेगी। आज 2 नवम्बर से शुरू होकर यह 28 जनवरी तक चलेगी। इसके समापन के लिए नरेंद्र मोदी कर्नाटक का दौरा करेंगे।
जाहिर है अगले साल अप्रैल में कर्नाटक में चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा अपना दांव मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
कर्नाटक उन अलप राज्यों में से एक है, जिसमे भाजपा की सरकार नहीं है। ऐसे में भाजपा की पूरी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में कांग्रेस को पछाड़ा जा सके।
भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार येदयुरप्पा चुनावो की तैयारी में लग गए हैं। हाल ही में भाजपाई नेताओं ने बैंगलोर की गद्दा युक्त सड़कों के लिए सरकार पर जमकर निशाना साधा था