कल रात बैंगलोर के राजराजेश्वरी नगर में में एक वरिष्ठ पत्रकार, गौरी लंकेश की हत्या कर दी गयी। इसके बाद फ़िल्मी सितारों समेत कई लोगों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जताया है।
गौरी लंकेश, एक साप्ताहिक पत्रिका ‘लंकेश पत्रिके’ की मुख्य संपादक थी। गौरी लेफ्ट विंग विचारों वाली थी एवं राइट विंग यानी दक्षिणी पंथी प्रचारकों से उनका विरोध था।
Now looking forward to some of the cleverest justifications to this murder. #GauriLankesh
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 5, 2017
https://twitter.com/ShirishKunder/status/905114366030184449
Dhabolkar , Pansare, Kalburgi , and now Gauri Lankesh . If one kind of people are getting killed which kind of people are the killers .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 5, 2017
Dissent and opposing views are the bedrock of a functioning democracy.
Hope the murderers of #GauriLankesh are brought to book, and fast— atul kasbekar (@atulkasbekar) September 5, 2017
गौरी की मौत के बाद बैंगलोर शहर सकते में आ गया है। इसके साथ ही कर्णाटक राज्य की राजनीती भी कठघरे में आ खड़ी हुई है। कई लोगों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग की है। वहीँ कई लोग इस हत्या को दक्षिण पंथी लोगों की करतूत बता रहे हैं।
गौरी लंकेश की मौत के बाद उनके घरवालों ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। देर रात पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्तल पर पहुंचे और घटना की जांच की।
इससे पहले भी साल 2015 में एक पत्रकार एमएम कलबुर्गी की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गयी थी। इसपर भी लोगों ने दक्षिण पंथ के लोगों पर आरोप लगाया था।