Mon. Dec 23rd, 2024
    पेमेंट बैंक कारोबार

    देश में अब लोग बड़ी तादाद में मोबाइल बैंकिंग व नेटबैंकिंग समेत यूपीआई सुविधाओं का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार लोग अनजाने में अपने एप स्टोर से ऐसी एप डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके चलते उनका बैंक संबंधी डाटा चोरी हो जाता है।

    ऐसे में हम आपको नीचे इस तरह की कुछ बेहद खतरनाक एप के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपकेबैंक संबंधी डाटा को बेहद खतरा है।

    इस तरह की एप मुख्यतः बैटरी सेवर, क्लीनर व डिवाइस बूस्टर होने का दावा करती हैं। ऐसे एप बड़ी आसानी से यूजर के संवेदनशील डाटा को चुरा लेती हैं।

    ये सभी एप मुख्यता ट्रोजन का इस्तेमाल करती हैं। ट्रोजन एक तरह का छोटा प्रोग्राम होता है, जिसे कहीं दूर बैठा शख्स मैनेज करता है। यह प्रोग्राम पीड़ित के फोन से डाटा को चुरा कर बड़ी आसानी से संचालन करने वाले शख्स तक पहुंचा देते हैं।

    इसी के साथ ये एप यूजर के सोशल मीडिया संबंधी डाटा को भी चुरा लेते हैं। जिससे बाद में पीड़ित को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    ये सभी एप के नाम निमन्वत हैं-

    पावर मैनेजरमास्टर क्लीनर – सीपीयू बूस्टर
    ऐस्टरो प्लसडेली होरोस्कोप 
    मास्टर क्लीनरस्पीड क्लीनर
    पावर बूस्टरहोरोस्कोप 2018
    सुपर बूस्ट क्लीनरम्यू होरोस्कोप
    सुपर फास्ट क्लीनर मास्टर क्लीनर- पावर बूस्टर
    Daily Horoscopeबूस्ट योर फोन
    क्लीन मास्टरफोन क्लीनर
    स्पीड क्लीनरक्लीन मास्टर प्रो
    अल्ट्रा फोन बूस्टरक्लीन मास्टर बूस्टर
    फ्री डेली होरोस्कोपबूस्ट एंडरोइड क्लीनर
    होरोस्कोप प्लसडेली होरोस्कोप प्लस
    फोन पावर बूस्टर पर्सनल होरोस्कोप
    अल्ट्रा क्लीन पावर बूस्टहाउ टू स्टे सेफ

    (यह डाटा फॉसबाइट से लिया गया है।)

      

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *