नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऋण के बड़े बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कई टीमों ने 18 शहरों में कंपनियों, प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों के आवासों और व्यावसायिक परिसरों पर 640 करोड़ रुपये के लिए छापेमारी की।
जिन जगहों पर छापेमारी की गई, इसमें दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, ठाणे, पुणे, वलसाड, सूरत, लुधियाना, गुरुग्राम, गया, तमिलनाडु में पलानी, भोपाल व कर्नाटक में कोलार शामिल हैं।