Wed. Dec 25th, 2024
    cbi

    नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऋण के बड़े बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कई टीमों ने 18 शहरों में कंपनियों, प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों के आवासों और व्यावसायिक परिसरों पर 640 करोड़ रुपये के लिए छापेमारी की।

    जिन जगहों पर छापेमारी की गई, इसमें दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, ठाणे, पुणे, वलसाड, सूरत, लुधियाना, गुरुग्राम, गया, तमिलनाडु में पलानी, भोपाल व कर्नाटक में कोलार शामिल हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *