Mon. Dec 23rd, 2024

    बैंकाक में भयानक प्रदूषण की मार जारी है। थाईलैंड की राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक से भी ऊपर जा चुका है। सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक बैंकाक है। जिस पर अब प्रदूषण की चादर लिपट गयी है। इस प्रदूषित हवा में सांस लेने से लोगों को खांसी और छींकने पर खून का स्त्राव होता है।

    थाईलैंड की राजधानी में जहरीली गैस का स्तर काफी बढ़ चुका है। इनके कारण स्थानीय निवासी घरों के अंदर ही रहने को मजबूर है और बाहरी गतिविधियों को किनारे ही रख रहे हैं। बैंकाक में कई लोग सांस लेने में दिक्कत और लाल आंखे हो जाने की शिकायत कर रहे हैं और यह संकट वायु प्रदूषण के बढ़ते रहने के कारण जारी रहेगा।

    प्रदूषण से आंख लाल

    बीते हफ्ते गुरुवार को डिपार्टमेंट ऑफ पॉल्युशन कंट्रोल ने 2.5 पार्टिकल के वायु ने उपस्थित होने की सूचना दी थी।

    बैंकाक में वायु सूचकांक खतरनाक स्तर से ऊपर है, राजधानी के करीब 41 एकर में पीएम 2.5 सुरक्षित स्तर के पार हो चुका है। पीएम 2.5 तरल बूंदों और ठोस पार्टिकल का मिश्रण है जिसमे धूल, धुआं और कालिख होती है, यह वायु गुणवत्ता सूचकांक का मुख्य घटक होता है। एक्यूआई ने बुधवार दिन में 175 मापा था, बैंकाक दुनिया की पांचवा सबसे प्रदूषित शहर है। 257 देशों में भारत की राजधानी नई दिल्ली पहले स्थान पर है।

    खांसने और छींकने पर निकलता है खून

    बुधवार की दोपहर को बैंकाक के 400 पब्लिक स्कूलो में क्लासेस को रद्द कर दिया था। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि बैंकाक और करीबी प्रान्तों में सभी निजी स्कूल गुरूवार, शुक्रवार को भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को वायु गुणवत्ता जाँची जाएगी और उसके बाद ही ऐलान किया जायेगा कि विद्यालयों को कुछ हफ़्तों के लिए बंद रखना चाहिए या नहीं।

    थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने फैक्टरियों से निकल रहे रासनयिक पदार्थों की जांच करने के आदेह जतकी किये हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *