Sat. Nov 23rd, 2024
    डेविड वार्नर

    गतवर्ष 25 सितम्बर को एक नाइटक्लब के बाहर हुए विवाद में इंग्लिश आल राउंडर बेन स्टोक्स का नाम सामने आया था। इसी मामले की वजह से बेन स्टोक्स को एशेज सीरीज पर भी नहीं ले जाया गया था। मंगलवार को एक अदालत में बेन स्टोक्स ने खुद के निर्दोष होने का दावा तब किया जब 26 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी को ब्रिस्टल शहर की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था।

    यह घटना तब हुई जब स्टोक्स ने, कथित तौर पर, एक 27 वर्षीय व्यक्ति की आंख को फ्रैक्चर कर दिया था, उनके साथ मौजूद रहे अलेक्स हिल्स पर हालांकि कोई कार्यवाही नहीं की गई। गाज गिरी तो स्टोक्स, रयान हेल और रयान अली पर। रिपोर्ट के मुताबिक स्टोक्स का व्यवहार उस रात ऐसा था जिस से की आस पास मौजूद लोगों को उनसे खतरा महसूस होने लगा था।

    वेस्ट इंडीज़ के साथ एकदिवसीय मैच के बाद यह घटना घटी थी और इस पर अब तक कार्यवाही चल रही है। फिलहाल तो जज ने स्टोक्स को जमानत दे दी है, मगर स्टोक्स की गैरहाज़िरी का भारी खामियाजा इंग्लैंड की टीम को भुगतना पड़ा था। एशेज सीरीज में इंग्लैंड 0-4 से हार गई थी। ऐसे में इंग्लैंड चाहेगा कि स्टोक्स जल्द टीम में वापसी करें।