शुक्रवार को क्रिकेटर बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को नाइटक्लब विवाद में शामिल होने के लिए जुर्माना लगाया गया है, लेकिन उन्हें इंग्लैंड से खेलने के लिए मंजूरी मिल गई है। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और बल्लेबाज एलेक्स हेल्स दो दिवसीय अनुशासनात्मक सुनवाई से पहले सामने आ गए थे, और उन्होने 2017 में ब्रिस्टल मे हुई घटना को लेकर ईसीबी के सामने अपना आरोप कबूला था।
स्टोक्स को 2017 ब्रिस्टल मे हुए विवाद के बाद आठ-मैचो से बैन किया गया था, औऱ जिसके लिए उन्होने अपनी गलती भी कबूली थी। जिसके लिए अब वह आने वाले सीरीज मे टीम का हिस्सा बने रहेंगे। ब्रिस्टल में हुए विवाद के बाद स्टोक्स पर 30 हजार पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया था।
वही हेल्स जिनके ऊपर कोई अपराधिक आरोप नही था, उन्हे भी ईसीबी द्वार छह मैचो के लिए बैन किया था। उनके उपर 17 हजार 500 पाउंड का जुर्माना लगा था लेकिन फिर बाद में 10 हजार पाउंड जुर्माना कम कर दिया गया था।
इंग्लैड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे मैच और 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी जो की जनवरी में शुरु होगी औऱ मार्च तक चलेगी। स्टोक्स ने पिछले साल सिंतबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खत्म होने के एक घंटे के बाद ब्रिस्टल में नाइटक्लब में रयान अली औऱ रयान हेल के साथ झगड़ा किया था, जिसके लिए वह दोषी पाए गए थे।
उनके वकील ने स्टोक्स के जुर्माना भरने के बाद कहा था कि उन्होने इस विवाद के चलते इंग्लैंड की टीम से अपनी उप-कप्तानी और एशेस टूर ऑफ ऑस्ट्रेलिया मे खेलने का मौका भी खो दिया था। ईसीबी की एक बेवसाइट से बात करते हुए 27 साल के स्टोक्स ने कहा कि “क्रिकेट औऱ मेरा परिवार ही मेरी जिंदगी है”।
“उन्होने यह भी कहा कि यह विवाद मेरे लिए 15 महीने से बोझ बना हुआ था, मुझे मैच खेलने के लिए अब राहत मिली है और मैने इस सफर के दौरान सबक सीखा है जो कि मुझे हमेशा याद रहेगा।”