राजस्थान रॉयल्स की टीम के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा आईपीएल में लगातार तीन हार के बाद टीम एक और हार का सामना नही कर सकती है।
स्टोक्स ने कहा अगर टीम आगामी दो मैच हार जाती है तो आगे के मैच के बारे में सोचने से कोई फायदा नही है क्योंकि वहा से वापसी करना रॉयल्स की टीम के लिए बेहद मुश्किल होगा।
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्टोक्स ने कहा, ” हम अपने शुरुआती तीन मैचो में उन स्थिती में थे जिसमें हमें जीत मिलनी चाहिए थी, लेकिन हम जानते है यह सब कुछ महत्वपूर्ण पलो को जीतने पर निर्भर है। इस मैच में आखिरी ओवर में हम जीत की रेखा को पार नही कर सके।”
उन्होने आगे कहा, ” इन तीन मैचो में कभी ना कभी एक पल ऐसा रहा है जब हम बेहतर टीम के रुप में नही उभरे है। पहले तीन मैच हारने के बाद आप शायद कहेंगे कि हम (सकारात्मकता नहीं) ले सकते हैं, लेकिन हम कोशिश कर रहे है। अगर हम शुरुआती 4-5 मैच हार जाते है, तो वहां से वापसी करना टीम के लिए मुश्किल होगा।”
स्टोक्स ने यहा से सीएकसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी प्रशंसा की और कहा उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। धोनी ने जब चेन्नई के 27 रन पर 3 विकेट गिर गए थे उसके बाद 75 रन की नाबाद पारी खेली थी।
उन्होने कहा, ” यदि आप उस तरह से पीछे देखते हैं, तो एक अद्भुत चीज है। वह बस इसे गहराई से लेते है जैसा वह संभवतः कर सकते है। वह एक महान व्यक्ति है जिससे हम सीखते है और देखता है कि वह अपनी पारी से लक्ष्य सेट करते है कैसे चेस करते है।”
” कभी-कभी आप उन्हे देखकर अपने हाथ ऊपर कर लेते हो और कह सकते है विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऐसा कर रहा है। उन्होने निश्चित रुप से आज रात यही किया।” धोनी की फिनिशिंग कौशलता की दाद देनी होगी, इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा जो भी खिलाड़ी इस समय खेल रहे है उन्में यह सबसे अच्छे फिनिशर है रॉयल्स की टीम ने उनके ऊपर झाल बिछाने की कोशिश की लेकिन वह इसमे नही फंसे जो मैच में बदलाव का कारण था।