भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कोटोनो, बेनिन पंहुचे थे। पश्चिम अफ्रीका की तीन देशों की अधिकारिक यात्रा में बेनिन पहला गंतव्य है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एएनआई की न्यूज़ रिपोर्ट की मुताबिक, कोविंद कार्डिनल बेर्नादिने डे कोटोनो के अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर रविवार को पंहुचे थे और उनका विदेश मंत्री औरेलिएन अग्बेनोंची ने इस्तकबाल किया था।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि “वह मोजांबिक के मैपुटो पंहुचे हैं और एफएडीएम सैन्य मुख्यालय की शाम को यात्रा करेंगे। भारत मोजांबिक के साथ बहुआयामी सहयोग और निरंतर जुड़ाव को बढाकर मज़बूत द्विपक्षीय संबंध बनाने के इच्छुक है।”
Reached Maputo in Mozambique and visited the FADM Military Headquarters this evening.
India is willing to forge a strong bilateral relationship with Mozambique by increasing regular engagement and cooperation in multiple spheres. @IndiainMoz pic.twitter.com/vezaVO9CAZ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 28, 2019
रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि “भारत के राष्ट्रपति बेनिन के अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर अपनी तीन देशों की पहली यात्रा के तहत पंहुच गए हैं। उनका इस्तकबाल बेनिन के विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया था।” रामनाथ कोविंद की इस मुल्क की यह भारत की तरफ से पहली यात्रा थी। इस यात्रा का मकसद अफ्रीकी राष्ट्रों के साथ नई दिल्ली के मज़बूत संबंधों को बनाना है।
To continue India’s high level engagements with West African countries, #PresidentKovind emplanes for state visits to #Benin #Gambia and #Guinea. This visit will be the first high level visit of a Head of State from India to all the three countries. pic.twitter.com/uwfdv7TH4H
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 28, 2019
इस सप्ताह की यात्रा के दौरान भारत के राष्ट्रपति गाम्बिया और गुइनेआ की भी अधिकारिक यात्रा करेंगे। वह बेनिन के राष्ट्रपति पत्रिस टेलोन के साथ भी वार्ता करेंगे और इसके बाद वह पोर्टो नोवो की एक यात्रा करेंगे। कोविंद बेनिन की तरफ से विशेष आमंत्रण के तहत राष्ट्रीय संसद को भी संबोधित करेंगे।
RM Shri @rajnathsingh and the Defence Minister of Mozambique, Mr Atanasio Salvador M’Tumuke are present at the Handing Over Ceremony of 2 Fast Interceptor Boats in Maputo. @IndiainMoz pic.twitter.com/4G9p9Ss7ax
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 29, 2019
इस दौरान बेनिन के राष्ट्रपति कोविंद के सम्मान में एक प्रतिभोज की भी मेजबानी करेंगे। 30 जुलाई को रिसेप्शन में भारतीय राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के सदस्यों को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद वह गाम्बिया के लिए रवाना होंगे।