Sun. Nov 17th, 2024

    पिछले वर्ष नए साल के मौके पर शरारती तत्वों द्वारा बेंगलूर में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना से सबक लेते हुए प्रदेश की पुलिस ने इस बार सख्त कदम उठाए है।

    नए साल को देखते हुए पुलिस ने राज्य में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए है और हालातों पर नजर बनाए रखने के लिए नए तरह के उपाय किये है। भीड़ का फायदा उठा लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने कई जगह पर कैमरे लगा दिया है।

     सुरक्षा कारणों से नए साल पर बेंगलूर पुलिस करेगी बड़े स्तर पर सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल
    सुरक्षा कारणों से नए साल पर बेंगलूर पुलिस करेगी बड़े स्तर पर सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल

    पुलिस ने बयान दिया है कि नए साल पर 500 सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया गया है जिसमे से 250 कैमरे एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट और आस-पास की जगहों पर लगाए गए है क्यूंकि भीड़ की आने की सबसे ज़्यादा संभावना इन्हीं जगहों पर है। यहीं नहीं हर घटना पर बारीकी से नजर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे खरीदे है। इन ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल भीड़ की हर गतिवधियों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा।

    नए साल पर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने जताया ऐतराज, बताया विदेशी परंपरा

    नए साल को धूम धाम से मनाए जाने पर मध्य प्रदेश के कई नेताओं ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा नहीं है और ना ही हिन्दू धर्म के अनुसार नया साल 1 जनवरी को आता है। बीजेपी नेताओं ने युवाओं को नया साल भारतीय कैलेंडर के अनुसार मनाने का अनुरोध किया है।

    पुलिस ने लोगों से साफ़ कह दिया है कि किसी को भी उसके इच्छा के विरुद्ध नए साल की बधाई को कानूनी रूप से छेड़छाड़ या परेशान करने जैसा ट्रीट किया जाएगा।

    नए साल पर बेंगलूर में लड़कियों से पिछले वर्ष हुआ था छेड़छाड़
    नए साल पर बेंगलूर में लड़कियों से पिछले वर्ष हुआ था छेड़छाड़

    पुलिस ने लोगों को बताया है कि “किसी भी तरह से नए साल की बधाई जैसे जबरदस्ती छूकर, हाथ मिलाकर, गले मिलकर, या बिना किसी की मर्जी के विरुद्ध उसे नए साल के मेसेज या फ़ोन करने जैसे आदि घटनाओं को पुलिस अपराध की दृष्टि से देखेगी।