प्रो कबड्डी लीग के आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स की टीम आमने-सामने थी। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को 40-32 से मात दी। दोनो टीमो ने इसी की साथ इस सीजन के सारे लीग मैच खेल लिए है। बेंगलुरु बुल्स की टीम लीग मैच खत्म होने के बाद जोन-बी के टॉप पर बरकरार है और उनके नाम 22 मैचो में 78 अंक है, जबकि जयपुर की टीम जोन-ए में नीचे से दूसरे स्थान पर है।
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत ने एक बहतरीन खेल दिखाया और अपने नाम 16 रेड प्वाइंट किए। जयपुर को दीपक निवास हुड्डा भी बहतर फॉर्म में नजर आए और उन्होने मैच में 13 रेड प्वाइंट लिए, लेकिन अपनी टीम को लीग का आखिरी मैच जितवाने में कामयाब नही हो पाए। बेंगलुरु बुल्स की टीम अब 31 दिसंबर को गुजरात फॉर्चुनजाइंट्स के खिलाफ पहला क्वालिफाईयर मैच खेलेगी।
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले हाफ में दोनो टीम नियंत्रण में दिखी और दोनो टीमो के बीच प्वाइंट्स में ज्यादा फासला देखने को नही मिला। पहले हाफ के खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स की टीम ने 19-16 से बढ़त बना रखी थी। बेंगलुरु की टीम ने दूसरे हाफ में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मैच को अपनी पकड़ से बाहर नही जाने दिया।
इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के सहरावत के अलावा जिस रेडर ने अपना दमखम दिखाया वह रोहित कुमार थे उन्होने पांच प्वाइंट अपने नाम किए। बेंगलुरु बुल्स की टीम ने रेड से 25, टैकल से 10 और जयपुर को ऑलआउट करके 4 प्वाइंट हासिल किए थे।
जयपुर की टीम से सबसे ज्यादा 13 रेड प्वाइंट्स लेने वाले दीपक निवास हुड्डा ने प्रो कबड्डी के इतिहास में अपने 700 प्वाइंट पूरे किए। इस मैच में उनके अलावा सेल्वामणि ने जयपुर के लिए 8 प्वाइंट्स जुटाए।
टॉप परफ़ॉर्मर
बेंगलुरु बुल्स-
बेस्ट रेडर: पवन कुमार सहरावत (16 रेड प्वाइंट्स)
बेस्ट डिफेंडर: अमित शेरॉन (4 टैकल प्वाइंट्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स-
बेस्ट रेडर: दीपक निवास हुड्डा (13 टैकल प्वाइंट्स)
बेस्ट डिफेंडर: संदीप धुल्ल ( 4 टैकल प्वाइंट्स)