Mon. Dec 23rd, 2024
    वोटिंग voting

    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दलित समुदाय के एक व्यक्ति ने चूकवश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दे दिया। बाद में अफसोस होने पर उसने अपनी तर्जनी उंगली काट ली।

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें पवन कुमार नामक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि गुरुवार को मतदान करते समय वोटिंग मशीन पर कई चुनाव चिह्नें को देखकर वह संशय में पड़ गया और उसने गलत बटन दबा दिया।

    उसने वीडियो में कहा, “मैं हाथी को वोट करना चाहता था, लेकिन गलती से मैंने फूल को वोट दे दिया।”

    कुमार ने बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके के मतदान केंद्र पर मतदान किया था। उसने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के योगेश वर्मा के बजाय भाजपा के भोला सिंह को वोट दे दिया।

    उसने कहा कि वह दलित है और उसका यह दायित्व बनता है कि बसपा को वोट दे, मगर ऐसा न कर पाने का उसे अफसोस है। उसकी तर्जनी उंगली में लगी स्याही उसे गलती करने की याद बार-बार दिला रही थी, इसलिए उसने अपनी उस उंगली को काट दिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *