Mon. Jan 20th, 2025
    ian chappell

    नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम की गेंदबाजी में विविधता उसे आईसीसी विश्व कप-2019 जीतने का मजबूत दावेदार बनाती है।

    चैपल ने कहा कि जो टीम मध्य के ओवरों में लगातार विकेट लेगी उसके विश्व कप जीतने की ज्यादा संभावनाएं हैं।

    चैपल ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा है, “उस दौर में जहां बड़े बल्ले और बड़े स्कोर ने वनडे क्रिकेट को रोचक बना दिया है वहां अभी भी अच्छे गेंदबाजी आक्रमण 2019 विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं।”

    चैपल ने लिखा, “यह विश्व कप किसके खाते में जाएगा इसमें विकेट लेने की क्षमता बड़ा किरदार निभाएगी। मौजूदा दौर में आतिशी बल्लेबाजी हावी है, लेकिन जब टूर्नामेंट नॉकआउट स्टेज में पहुंचेगा तब यह आसान नहीं होगा। वो टीम जो निरंतर विकेट लेगी, खासकर मध्य ओवरों में उसके विश्व कप जीतने की ज्यादा संभावनाएं हैं।”

    चैपल ने कहा कि बेशक भारत के पास इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसा एक समान गति वाला गेंदबाजी आक्रमण न हो लेकिन उसके पास गेंदबाजी में विविधता है और भारतीय तेज गेंदबाजी तिगड़ी अपने पक्ष के हालात में बेहद खतरनाक हो सकती है।

    चैपल ने कहा, “हार्दिक पांड्या को तेज गेंदबाजी करने वाला हरफनमौला खिलाड़ी मान लीजिए और तब विराट कोहली के पास काफी विकल्प होंगे।”

    भारत को हालांकि अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

    इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *