Mon. Dec 23rd, 2024
    वनडे इंटरनेशनल

    बॉलीवुड फिल्म का एक बहुत ही मशहूर डायलॉग “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहा दम था, हमारी तो कश्ती भी वह डूबी जहाँ पानी काम था” और कुछ ऐसा ही हाल इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का नज़र आ रहा है। दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्यूंकी भारतीय टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में गेंदबाज़ी करते हुए ऐसी गेंद डाली जिसने बल्लेबाज़ को चकमा देकर आउट तो किया लेकिन डग आउट नहीं भेज पाए।

    आपको बता दें 112 रन पर आल आउट हुई भारतीय टीम जब क्षेत्ररक्षण करने उतरी तो उसे शुरुआत से ही विकटों की दरकार थी। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ऐसा करने में सफल भी रहे पर “नो बॉल” डाल बैठे, जिसका परिणाम 3 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे उपुल थरंगा जब 49 रन बना पविलियन लौटे तो पूरी भारतीय टीम ने भुगता। आपको बता दें ऐसा ही एक बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पकिस्तान के खिलाफ हुआ था जब बुमराह की “नो बॉल” का खामियाज़ा पूरे देश को खिताब गवांकर भुगतना पड़ा था।

    आपको बता दें 23 जनवरी, 2016 को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह अपने करियर में अबतक 16 नो बॉल डाल चुके हैं, विश्व के किसी भी गेंदबाज ने अभी तक इतने कम समय में 16 नो बॉल नहीं फेंकी है, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर आयरलैंड टीम के गेंदबाज पीटर चेज हैं, पीटर चेज ने अब तक 12 नो बॉल फेंकी हैं।