Wed. Jan 22nd, 2025
    नीति आयोग अमिताभ कांतनीति आयोग अमिताभ कांत

    नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने कहा है कि “देश के बुनियादी में सुधार के लिए 4.5 हज़ार अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है। इस धनराशि के इस्तेमाल से देश के इनफ्रास्ट्रक्चर में सुधार का यह काम वर्ष 2040 तक पूरा हो पाएगा।”

    अमिताभ कान्त ने यह बातें Dun & Bradsreet के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान कहीं हैं।

    कान्त का कहना है कि देश 7.5 प्रतिशत कि दर से विकास कर रहा है, ऐसे में आने वाले समय में देश में बेहतर आधारिक संरचना की जरूरत पड़ेगी। देश में इनफ्रास्ट्रक्चर जिसमें, बिजली, पानी, बाँध, पुल व सड़कें शामिल है, यही देश को आगे विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाएंगे।

    कान्त ने बताया है कि आधारिक संरचना के विकास को लेकर हो रही देरी एक समस्या है, वहीं पीपीपी को नए सिरे से सेट करने जरूरत है।

    कान्त ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा है कि देश के इनफ्रास्ट्रक्चर में विकास के लिए सरकार का शामिल होना अति आवश्यक है। इसी के साथ उन्होने यह भी जोड़ा की सरकार द्वारा प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद उसे वहाँ से हट जाना चाहिए क्योंकि सरकार रखरखाव मामले में बेहद खराब प्रदर्शन करती है।

    मालूम हो किदेश ने वैश्विक स्तर पर रसद प्रदर्शन सूचांक (Logistic Performance Index) 2016 की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगते हुए 160 देशों की सूची में 35वां स्थान पर कब्जा किया था।

    सरकार ने इस बार के अपने बजट में इनफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए 5.97 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *